top of page

Bteup semester exam latest updates

अंतिम वर्ष की सम सेमेस्टर परीक्षाओं में हुआ बदलाव।


बैक पेपर, एवं विशेष बैक पेपर की परीक्षाएं भी निर्देशित नए बदलाव पर आयोजित होंगी।


पॉलीटेक्निक अंतिम वर्ष की वार्षिक अथवा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियां पूर्व में आई समय सारणी के अनुसार 18 सिंतबर से शुरू होने वाली थी , लेकिन परविधिक शिक्षा परिषद में हुई आज बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा तिथि को अब 18 सिंतबर की जगह 25 सिंतबर से आयोजित की जाएंगी और परीक्षायें 14 अक्टूबर तक पूर्ण सम्पन्न होंगी।



जैसा कि पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार पॉलीटेक्निक का नया सत्र अक्टूबर अंतिम अथवा नवंबर में शुरू किया जाने की तैयारी है , जिसके पूर्व अंतिम वर्ष की सभी परीक्षाओं को भी आयोजित करना भी अनिवार्य है । 12 सितंबर को होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के उपरांत 18 सितंबर से अंतिम वर्ष एवं बैक पेपर एवं विशेष बैक पेपर होने को थी जिसपे बोर्ड ने मीटिंग में फैसला लेते हुए सभी परीक्षाओं को 25 सितंबर से आयोजित कराने का फैसला लिया है।


अन्य पॉलीटेक्निक के सभी खबरों , जानकारियों और प्रवेश तथा प्लेसमेंट सम्बन्धी सभी प्रकार की गतिविधियां जानने के लिए subscribe करना न भूले।


धन्यवाद


Team ~ Diploma Trends


Source pdf download


 
 
 

Comments


You will notified

bottom of page