top of page

उत्तराखंड पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ, अपर आमआला देहरादून संयुक्त प्रवेश परीक्षा - पालीटेक्निक - 2020 उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की से संबद्ध प्रवेश की राजकीय /महिला /ग्रामीण /अनदानित एवं निजी पालीटेक्निक /संस्थाओ मे चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रम मे प्रवेश हेतु सत्र 2020-21 के लिए सयुंक्त प्रवेश परीक्षाएँ निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार "रविवार दिनांक 10 मई 2020 (ग्रुप E/P), सोमवार दिनांक 11 मई 2020 (ग्रुप H/M/G/A) को चार पाली मे निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, Covid-19 के वजह से यह परीक्षाएं टल सकती है बाकी का अपडेट कुछ ही दिनों में मिल जाएगा

Comments


You will notified

bottom of page